एक-दो दिन में हो जाएगी अतीक के एक बेटे की हत्या

Youth India Times
By -
0

सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर लगाये बड़े आरोप

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड पर पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में दूसरे शूटर को मार गिराया। वहीं, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। अतीक के बेटे असद समेत पांच मोस्टवॉन्टेड अभी तक फरार हैं। इसी बीच, समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। रामगोपाल के इस बयान से हलचल मच गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा है कि जब उन्हें वास्तविक अपराधी नहीं मिल रहे हैं, तो वे ऊपर से दबाव में हैं। वो जो भी मिलेगा उसे मार डालेंगे। अतीक अहमद के दो बेटे हैं, उनमें से एक को कुछ दिनों में मार दिया जाएगा।
रामगोपाल यादव ने कहा कि माफिया के दो लड़कों को पहले दिन ही पकड़ ले गए थे, उनमें से एक की हत्या हो जाएगी, आप देख लेना। उन्होंने कहा कि अतीक के पांच बेटे हैं, दो पहले से ही जेल में है। मामले में नामजद असद अभी फरार है, बाकी दो नाबालिग बेटे कहां है, ना तो पुलिस बता रही है और ना ही परिवार। रामगोपाल ने दावा किया कि इन्हीं दो में से किसी एक की हत्या हो जाएगी। संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है, लेकिन आप किसी का जीवन नहीं ले सकते हैं। रामगोपाल ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)