मऊ : डिप्टी जेलर के पर पदोन्नति होने से गांव में खुशी का माहौल
By -Youth India Times
Thursday, March 09, 20231 minute read
0
रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। वाराणसी कारागार में हेड वार्डर पद पर तैनात रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के बकरी गांव निवासी विजय शंकर दुबे को डिप्टी जेलर के पद पर प्रोन्नति मिलने पर गांव में हर्ष का माहौल है। उनके गांव में प्रथम आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने अंगवत्र से सम्मानित किया। विजय शंकर दुबे 1984 में जेल हेड के पद पर जिलाकाराग चौकाघाट पर तैनात हुई थी। उनकी ईमानदारी कठिन परिश्रम के बल पर डिप्टी जेलर के पद पर पदोन्नत किया गया है। बकरी गांव निवासी और बडे भाई बृजनरायन दुबे ने कहा कि विजय शंकर की कामयाबी से गांव और क्षेत्र लोग खुश है। क्षेत्र का मान सम्मान बढाने के लिए क्षेत्र और गांव के लोगों ने विजय शंकर को सम्मानित किया है। इस दौरान अजय सिंह, बृजेश, अखिलेश यादव, बलवंत राव, रामविलास दुबे, पंकज दुबे, राहुल दुबे, नीरज दुबे, राकेश तिवारी, सहित काफी सँख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।