आजमगढ़ : बीएसएफ जवान के घर लाखों की चोरी

Youth India Times
By -
0

डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल
प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में तैनात हैं अजय कुमार सिंह
रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में चोरों ने फिर एक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। पूर्व में भी चोरों द्वारा थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी शेषनाथ सिंह पुत्र राम मूरत सिंह जो महिंद्रा ट्रैक्टर में नौकरी करते थे। अवकाश के बाद कुछ साल से पैरालाइसिस से पीड़ित थे। इनके दो बच्चे संजय कुमार सिंह एसएसबी गोरखपुर में तैनात है एवं छोटे लड़के अजय कुमार सिंह बीएसएफ में नियुक्त होकर प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में तैनात है। शेषनाथ सिंह अपनी पत्नी सहित मौके पर गोरखपुर में अपने लड़के के यहां इलाज करवा रहे हैं। बीती रात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और भूतल पर स्थित चार कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने सहित अन्य सामानों को चुरा ले गए। इस दौरान मकान में कोई नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही निरीक्षक रफी आलम, उप निरीक्षक उमेश चंद यादव समेत जिले से डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के लोग पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए। घटना की स्थिति देखने से पता चल रहा था कि चोर बड़े ही इत्मीनान से 4 कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर 4 बड़े बक्से, सात छोटे बक्से, दो अलमारी का ताला एवं चार सूटकेस का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर गोरखपुर एसएसबी में तैनात संजय कुमार सिंह सुबह घर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि मेरे घर के चार कमरों के दरवाजों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 15 से 16 लाख रुपए के गहने चोरी किये गये हैं। इस चोरी के पहले चोरों द्वारा गांव के ही पीआरडी जवान मंगला सिंह के घर में छत के रास्ते से घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया, हालांकि घर में 3 कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे ऐसी स्थिति में चोरों द्वारा बाहर से उक्त कमरों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे लेकिन एक कमरे में चोरो को कुछ प्राप्त नहीं हो सका, इसीलिए यहां से निकल कर चोरो ने दूसरे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिए। बता दें कि थाना क्षेत्र में बराबर हो रही चोरी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। अभी तक अज्ञात चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस चोरी की घटनाओं का लगातार खुलासा करने की कोशिश कर रही है लेकिन तब तक अज्ञात चोर पुलिस को खुली चुनौती दे दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)