आजमगढ़ : लेखपालों की तहरीर पर अधिवक्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
By -Youth India Times
Monday, March 06, 2023
0
2 दिन पूर्व तहसील परिसर में हुई थी कहासुनी और हाथापाई आजमगढ़। सदर तहसील परिसर में हुई कहासुनी और हाथापाई मामले में लेखपालों की तहरीर पर 2 अधिवक्ताओं सतीश चंद्र श्रीवास्तव और संत विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि शनिवार को सदर तहसील स्थित तहसीलदार न्यायिक के कक्ष में दौलताबाद गांव का धारा 67 के तहत एक मामले पर सुनवाई थी। जिसमें बयान दर्ज कराने के लिए दौलताबाद गांव के प्रभारी लेखपाल सुबास यादव निवासी दौलतपुर थाना मेंहनगर भी पहुंचे थे। इसके साथ ही मौके पर अधिवक्ता सतीश चंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद थे। बयान के पूर्व मामले के पत्रावली को लेकर अधिवक्ता सतीश चंद्र श्रीवास्तव व लेखपाल सुबास यादव में विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ मामला हाथापाई व धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। इसके बाद लेखपाल के पक्ष में अन्य लेखपाल व अधिवक्ता के पक्ष में उनके साथी अधिवक्ता लामबंद होने लगे। माहौल बिगड़ता देख तहसीलदार न्यायिक ने हस्तक्षेप किया और सूचना पुलिस को दी। शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली पर तलब कर लिया। इस पर दोनों पक्ष अपने-अपने शिकायती पत्र के साथ शहर कोतवाली पहुंच गए। यहां भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की थी। शहर कोतवाली में लेखपालों की तहरीर पर 2 अधिवक्ताओं सतीश चंद्र श्रीवास्तव और संत विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।