जिला अस्पताल में हुई मारपीट की घटना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला अस्पताल में मेडिकल का प्रशिक्षण ले रही छात्रा के साथ उसके सहपाठी द्वारा अभद्रता किए जाने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने आरोपी छात्र को पीट दिया। घटना को लेकर अस्पताल में काफी देर तक बवाल मचा रहा। घटना बुधवार की सुबह हुई बताई गई है। बताते हैं कि शहर क्षेत्र में स्थित एक पैरामेडिकल साइंस कालेज में अध्ययनरत छात्र -छात्राएं इंटर्नशिप के लिए जिला अस्पताल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। बुधवार की सुबह जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीज को इंजेक्शन लगा रही प्रशिक्षु छात्रा के साथ उसके सहपाठी ने अभद्रता कर दिया। इसकी जानकारी छात्रा ने फोन पर अपने परिजनों को दी। कुछ ही देर बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोपी छात्र को बुरी तरह पीट दिया। छात्र ने भी मौके पर अपने लोगों को बुला लिया और इसके बाद दोनों पक्षों में काफी देर तक बवाल होता रहा। इसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।