योग्यता और शर्तें इस प्रकार हैं
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र राशि मिश्रा ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भारत आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75वें वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है। माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्राण के एक दृष्टिभारत @2047 अमृत काल के युग में मंत्र की भी घोषणा की थी। इस संदर्भ में, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), युवा संवाद भारत @2047" का आयोजन कर रहा है इसके लिए देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 के मध्य किया जायेगा। जिला स्तर पर विभिन्न सीबीओ (समुदाय आधारित संगठन) के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री द्वारा कल्पना के रूप में पंच प्राण कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में जानकार विशेषज्ञों व्यक्ति के साथ आयोजित किया जाएगा।पंच प्राण पर परिचर्चा का नेतृत्व करते हुए प्रश्नोत्तर आदि की भागीदारी के साथ न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागी भाग लेगें । इस कार्यक्रम के आयोजन करने वाले सीबीओ को 20,000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। युवा संवाद कार्यक्रम के संचालन के लिए पर्याप्त संगठनात्मक शक्ति वाले जो समुदाय आधारित संगठन सीबीओ आवेदन करना चाहते हैं वे गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंगे और संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिये। प्रति जिले से 3 कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सीबीओ का चयन किया जाएगा। निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ तय प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं । निःशुल्क आवेदन पत्र जिला नेहरू युवा केंद्र मऊ से प्राप्त किया जा सकता है जिसके लिए नेहरू युवा केन्द्र मऊ के फोन संख्या 0547-2222123 अथवा 7307610804, 9169922230 (मोबाइल) email-nykmau@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।