आजमगढ़ : धूमधाम से मनाया गया यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। फरिहा क्षेत्र के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसी कड़ी में छोटी छात्राओं ने तरह-तरह के नृत्य करके लोगों का मनमोहा। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम व ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पूरा विद्यालय परिसर बच्चों और अभिभावकों से भरा रहा और लोगों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल्ला खान ने एसपी सिटी शैलेंद्र लाल को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यापकों ने अपने जोश और उत्साह के साथ बच्चों में अपनी कला को प्रदर्शित किया है। प्रबंधक अब्दुल्ला खान ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जरूरत है जिससे बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उसका बौद्धिक विकास होता रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)