आजमगढ़ : भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रहे पीएम व सीएम आवास

Youth India Times
By -
0

बगैर दक्षिणा के मयस्सर नहीं हो रही गरीबों को छत
आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारी व कर्मचारी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही रहने के लिए आवास और भोजन भी मुहैया करा रही है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए दोनों सरकारें मजबूत तालमेल बिठा कर आवास योजना को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करा लेना चाहती है लेकिन उनके मंसूबे पर उनके मातहत ही पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं आवासीय योजना में तो अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे नजर आ रहे हैं। इसका प्रमाण महाराजगंज ब्लॉक में देखने को मिला है। जहां ग्राम प्रधान आवास योजना के लाभार्थियों से क्षेत्रीय विकासखंड कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पर प्रति लाभार्थी 10 हजार रुपए की वसूली कर रहा है। इस बात का सबूत इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो के माध्यम से सुना जा सकता है।
बात हो रही है महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के जमील पुर ग्राम सभा की। यहां के रहने वाले सगानू विश्वकर्मा पुत्र पुल्लू विश्वकर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र चयनित किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल आडियो में सगानू और गांव के प्रधान के बीच रुपयों के लेन-देन की बात सुनने को मिल रही है। इतना ही नहीं बाढ़ आपदा पीड़ितों के नाम आवंटित मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी जमीलपुर गांव की विधवा विमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्रीराम गुप्ता से ग्राम प्रधान द्वारा रुपयों की वसूली करते फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही है। इस मामले में जानकारी मिली कि ग्रामसभा में कुल 94 लोगों को आवासीय योजना के तहत पात्र घोषित किया गया है। इसमें अधिकतर लाभार्थियों से ग्राम प्रधान द्वारा तयशुदा रकम की वसूली की जा चुकी है। इस संबंध में जब महाराजगंज खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास कई बार किया गया लेकिन उनके मोबाइल फोन की घंटी बजती रही और फोन रिसीव नहीं हो सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)