आजमगढ़ : जायसवाल समाज सामाजिक चेतना में जागरूकता लाए-इंदिरा देवी जायसवाल

Youth India Times
By -
0

जायसवाल हित कारिणी समिति की ओर से किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन
आजमगढ़। जायसवाल हित कारिणी समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के करतालपुर स्थित शकुंतलम मैरेज हाल में रविवार को देरशाम किया गया। सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा डा कांशी प्रसाद जायसवाल व शतअुर्जन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद हरिहरपुर घराना के शंभू प्रसाद शास्त्री ने भक्तिगीत व दीपक जायसवाल, काली प्रसाद जायसवाल ने एक से बढकर एक होली गीतों की प्रस्तुति से सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल व संचालन गौतम जायसवाल ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में श्याम लाल जायसवाल ने कहाकि जायसवाल समाज सामाजिक चेतना में जागरूकता लाए बच्चों को शिक्षा देकर समाज के कार्य करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। विशिष्ट तिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी जायसवाल ने कहाकि आज समाज की महिलाएं को समाज सेवा व बच्चों की शिक्षा ही समाज के लोग विकास कर सकते है। समाज के बच्चों को शिक्षा व व्यवसाय करने पर जोर देते हुए डा अनूप कुमार जायसवाल ने शिक्षा के दम पर ही समाज का विकास संभव है, तभी हम एक नेक समाज की स्थापना कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने एकदूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर सांस्कृतिक आयोजन का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल दीनू, विनोद कुमार जायसवाल, जितेन्द्र प्रसाद जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, रमेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, दीपक जायसवाल, उदयभान जायसवाल, रामवृक्ष जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, रमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, संजय जायसवाल, ओमप्रकाश, शिवदयाल, मनोज शाह, राजकुमार, प्रत्युष, आलोक, मुकेश, विमला जायसवाल, अनीता, अंजू, इन्द्रावती, रवि जायसवाल, सुशील जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)