मऊ : महिला को दबंगों ने पीटा मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के मोहनदाबाद गोहना थाना क्षेत्र भपतपुर मठिया ग्राम भदवा में दबंगों ने महिला के दरवाजे पर चढ़ कर महिला को बुरी तरीके से पीटा। जिसकी सूचना महिला द्वारा थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहाना में की गई। महिला द्वारा बताया गया को 25 मार्च को समय लगभग सुबह के 8.00 बजे वह अपने घर पर थी कि जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर विपक्षीगण रामजतन सोनकर पुत्र स्व0 हरीलाल सोनकर, सोनू उर्फ सुरेन्द्र सोनकर, बजरंगी सोनकर, बाल गोविन्द सोनकर पुत्रगण रामजतन सोनकर आदि निवासीगण उपरोक्त गाली देते हुए मुझ प्रार्थीनी को लाठी डडे से मारे जिससे प्रार्थीनी को काफी चोटें आयी है तथा शोर सुनकर आस पास के लोग बीच बचाव करने आये तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए को मुकदमा दर्ज कर लिया गया । मोहम्मबाद गोहना सीएससी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मेडिकल न करने के लिए पूर्व विधायक द्वारा दबाव बनाया था कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मेडिकल देर रात्रि में हुआ।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)