आजमगढ़ : लड़के की सगाई से पहले पुलिस के साथ पहुंची प्रेमिका
By -Youth India Times
Thursday, March 02, 20231 minute read
0
प्रेमी के साथ ही विवाह करने की बात पर अड़ी आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था। बुधवार को प्रेमी की सगाई होनी थी। इसके पूर्व ही प्रेमिका पुलिस लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। घर पर प्रेमी तो नहीं मिला, लेकिन सगाई का कार्यक्रम स्थगित हो गया। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रेमिका कुछ दिनों पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस पर उसके भाई ने अहरौला थाने पर प्रेमी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने प्रेमिका को खोज निकाला। इसके बाद उसे लेकर प्रेमी के घर पहुंची, जहां प्रेमी तो नहीं मिला लेकिन यह जरूर पता चला कि बुधवार को प्रेमी की सगाई होनी है। इस पर पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया। थाने पर दिन पर भर पंचायत चली, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इतना जरूर हुआ कि प्रेमी की सगाई टूट गई। वहीं प्रेमिका थाने पर प्रेमी के साथ ही विवाह करने की बात पर अड़ी रही। देर शाम पुलिस ने युवती को मेडिकल कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान के भेजवा दिया।