आजमगढ़ : ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत विदाई समारोह

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट : शिव शंकर
अतरौलिया आजमगढ़। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल अतरौलिया आजमगढ़ में दीक्षांत विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय रहे। अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा उज्जवल मिश्रा व आदित्य सिंह ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जयप्रकाश पांडे व अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व डायरेक्टर हर्षित सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर रवि प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सिंह व आशीष सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि श्री जय प्रकाश पांडे ने कहा कि आधुनिक शिक्षा पुराने जमाने की शिक्षा से बदल गई है। प्राचीन काल में बच्चे पटरी व पचारा से पढ़ते थे परंतु आधुनिक काल में बच्चों की शिक्षा कंप्यूटर और लैपटॉप से हो रही है। इसलिए समय के साथ-साथ हमें अपने अंदर बदलाव लाना चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्रों का भविष्य उज्जवल है। यही बच्चे आने वाले दिनों में जनपद और देश का नाम रोशन करेंगे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनोहरी प्रोग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावकों और लोगों के स्नेह का नतीजा है कि उनके विद्यालय के छात्र द्रुतगति से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने इसके लिए आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों का भी उत्साहवर्धन किया। जिन्होंने अपनी मेहनत से बच्चों के साथ अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर बच्चों द्वारा अनेकों प्रोग्राम किए गए। तथा विद्यालय के अध्यापक पीयूष सिंह, राजवंत सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या सिंह, संतोष सिंह द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया। तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय प्रकाश पांडे, प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, डायरेक्टर हर्षित सिंह द्वारा बच्चों को अंकपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के डायरेक्टर हर्षित सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या सिंह ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिलेश पांडे, स्वपन सर, रिती मैम, पूजा मिश्रा, सुमन सिंह, पूजा पांडे, डाली मिश्रा, प्रतिमा सिंह, वर्तिका सिंह, श्रुति मिश्रा, प्रतिमा पांडे, अलका सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)