आजमगढ़ : छात्रा के साथ दुष्कर्म प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, March 20, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को क्षेत्र के अंबारी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने मुकामी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर अपने गांव के रोशन पुत्र रूदल के विरुद्ध शौच के लिए सिवान की ओर गयी नाबालिक बेटी का मुंह दबाकर उसे अरहर के खेत में दुष्कर्म प्रयास का आरोप लगाया। घटना बीते 17 मार्च को हुई बताई गई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ख के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुट गयी। सोमवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुष्कर्म आरोपी रोशन पुत्र रूदल क्षेत्र के अम्बारी बाजार स्थित चौक पर कहीं भागने के फिराक में है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जय प्रकाश पांडेय हमराही सिपाहियों के साथ अम्बारी चौक पर पहुंचकर वहां मौजूद आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।