रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र की रघौली बाजार में उधार पैसे मांगने को लेकर श्याम सुंदर पुत्र केदार को बुरी तरीके से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। इस संबंध में श्याम सुंदर की माता द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई जिसमें बताया गया कि श्यामसुंदर रगोली बाजार में एक होम्योपैथिक की दुकान पर काम करता है । जहां पर उसने उधार लगाए पैसे को मांगे जाने पर तस्लीम पुत्र शमीम अहमद, अलकहद व उनके 5-6 साथी एक राय होकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे श्यामसुंदर बुरी तरीके से घायल हो गया। उसके बाद जैसे ही वहां पर लोग बीच बचाव में आए। बाकी सब वहां से भाग चुके थे। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले जाया गया। जहां से उसको मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना प्रार्थी की मां के द्वारा घोसी कोतवाली में दी गई।