मऊ : जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के तत्ववाधान में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय महिला हॉंकी, एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत दिनांक 17 मार्च, 2023 को जिला स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता, दिनांक 18 मार्च, 2023 को जिला स्तरीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं दिनांक 21 मार्च, 2023 को जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग की महिला प्रतिभाग कर सकती है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की इच्छुक महिला खिलाड़ी निर्धारित तिथियों में प्रातः 10.00 बजे तक डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होकर प्रतिभाग करें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित करें।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)