आजमगढ़ : जिला योजना की बैठक कृषि मंत्री ने खींचा जिले के विकास का खाका

Youth India Times
By -
0

61,131.42 लाख रुपये से किया जायेगा जनपद का विकास
कृषि, चिकित्सा, पशुपालन, दुग्ध विकास, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों को किया गया शामिल

आजमगढ़। जिला प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिशन-2024 को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 61,131.42463 लाख रुपये से जिले के विकास का खाका खींचा। समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिशत धनराशि का उपयोग करते हुए कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग के 32.00 लाख रुपये, गन्ना विकास विभाग के लिए 122.60 लाख रुपये, निजी लघु सिंचाई विभाग के लिए 1060.50 लाख रुपये, पशुपालन विभाग के लिए कुल 174.96 लाख रुपये, दुग्ध विकास के लिए 181.27 लाख रुपये, सहकारिता विभाग के लिए 300.00 लाख रुपये, वन विभाग के लिए 1460.55 लाख रुपये, ग्राम्य विकास विभाग 3644.00 लाख रुपये, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 2,91,38.00 लाख रुपये, सामुदायिक विकास कार्यक्रम के लिए 150.25 लाख रुपये, निजी लघु सिंचाई के लिए 1060.50 लाख रुपये, राजकीय लघु सिंचाई के लिए 62.17 लाख रुपये, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के लिए 11.36 लाख रुपये, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के लिए एक लाख रुपये, सड़क एवं पुल के लिए 9000.91 लाख रुपये, पर्यावरण विभाग के लिए तीन लाख रुपये, पर्यटन विभाग के लिए 170.00 लाख रुपये, प्राथमिक शिक्षा के लिए 280.50 लाख रुपये, माध्यमिक शिक्षा विभाग 136.31 लाख रुपये, प्राविधिक शिक्षा विभाग- 132.88 लाख रुपये, प्रादेशिक विकास दल विभाग- 106.14 लाख रुपये, एलोपैथिक चिकित्सा- 3045.56 लाख, परिवार कल्याण- 820.50 लाख, होम्योपैथिक चिकित्सा- 28.00 लाख, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग- 126.28 लाख, यूनानी चिकित्सा विभाग- 75.31 लाख, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास- 834.55 लाख, नगर विकास - 331.26 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण योजना अंतर्गत पूर्वदशम अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, निर्धन व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान और अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 1645.80 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण योजना अंतर्गत पूर्वदशम छात्रवृत्ति और निर्धन व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान प्रदान करने के लिए 1040.62 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण योजना अंतर्गत छात्रों की छात्रवृत्ति और निर्धन व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान के लिए 457.31 लाख, समाज कल्याण- सामान्य जाति योजना-1128.00 लाख, सेवायोजन विभाग- 1.63 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण योजना- 713.00 लाख, समाज कल्याण विभाग - 6692.47 लाख, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कल्याण- 2456.21 लाख, महिला एवं बाल कल्याण के लिए 500.00 लाख रुपये का परिव्यय रखा गया है। सांसद संगीता आजाद ने सड़क, चिकित्सा सहित कई मुद्दों पर कृषि मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। एमएलसी यशवंत सिंह व विजय बहादुर पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, विधायक आलमबदी, डा. संग्राम यादव, नफीस अहमद, हृदय नारायण पटेल, अखिलेश यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, कमलाकांत राजभर, बेचई सरोज और पूजा सरोज, विनोद राय, अनुराग सिंह आदि थे। वहीं अधिकारियों में डीएम विशाल भारद्वाज, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, डीडीओ संजय कुमार सिंह, सीएमओ डा. आइएन तिवारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)