मऊ। मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को पकड़ा । जिसके पास से जामा तलाशी के दौरान एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसको संबंधित धारा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया । मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया की कमालपुर कोलौरा की तरफ से एक व्यक्ति जिसके पास तमंचा व कारतूस है । पुलिस ने तुरंत मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के सोहराबपुर बगीचे के पास पहुचकर अभियुक्त को दौड़ाकर पकड़ लिया । जिसके पास जामा तलाशी के दौरान एक नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम अमित यादव निवासी खुशामद पुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना बताया। इसके बाद पुलिस ने इसके विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया ।