मऊ : निरीक्षण के दौरान सुचितापूर्ण परीक्षा की सराहना की
By -Youth India Times
Tuesday, March 21, 2023
0
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। वार्षिक परीक्षा निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी घोसी श्री बलिराम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नदवल में नामांकन 115 के सापेक्ष 113 उपस्थिति रही। उन्होंने सुचितापूर्ण परीक्षा की सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया की नकल विहिन परीक्षा बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए टी0एल0एम0 की सराहना की गई। मौके पर रानी और रागिनी द्वारा बनाए गए सामाजिक विषय, हिंदी एवं अंग्रेजी के ज्ञानवर्धक शिक्षण अधिगम सामग्री को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अत्यंत सुंदर व ज्ञानवर्धक बताया है। इस दौरान प्रधानाध्यापक दयाशंकर यादव एवं विद्यालय परिवार के पूनम राय, मधुलिका राय, अर्चना सिंह, दीनानाथ, प्रियंका उपस्थित रहे।