मऊ : रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मु0बाद, मऊ। जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खड़गिलिया में 33 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता टीम का सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, विशिष्ट अतिथिगण जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ कृष्णानन्द राय, जिला व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं ब्लाक अध्यक्ष शिक्षक संघ शशिभूषण राय के कर कमलों द्वारा बच्चों को माला, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, सहायक अध्यापकगण विजय शंकर यादव और ज्ञानदीप गौतम के प्रयासों की सराहना की। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बधाई देते हुए बच्चों के विकास में हमेशा मदद का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ कृष्णानंद राय ने कहा कि अति पिछड़े इलाके के कम संसाधन में पले इन बच्चों की उपलब्धियों से पूरा जनपद गौरवान्वित हुआ है। अगर इन बच्चों को बेहतर सुविधा दी जाय तो वह जिले का नाम पूरे भारत मे रौशन करेंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दयाराम यादव, सफल मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक रामनिवास मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय सिंह ने किया। राज्य स्तरीय रजत पदक विजेता आज़मगढ़ मंडल की सम्मानित होने वाले टीम के खिलाड़ियों में सौरव यादव, रमायन यादव, भानू प्रताप शर्मा, विवेकानंद यादव, शिवम यादव, अनंत यादव, कुनाल, अमित यादव, सौरव यादव, यशदीप यादव, आंनद यादव, नितिन सरोज, रजनीश आदि शामिल रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)