मऊ : जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में फसलों के वित्तमान (स्केल आफ फाइनेंस) के निर्धारण के संबंध में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान फसल उत्पादन हेतु वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारण पूरे वर्ष में विभिन्न फसलों, गेहूं, धान, मूंगफली, आलू, प्याज, लहसुन, मत्स्य पालन, पशुपालन, कुक्कुट पालन, आदि हेतु अल्पकालीन ऋण देने के लिए किया जाता है, इसके निर्धारण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी चाहने पर उप कृषि निदेशक द्वारा फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक उर्वरक से लेकर कृषि रक्षा रसायन व लगने वाले मजदूर आदि पर होने वाले खर्चे की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला उद्यान अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी द्वारा भी विभिन्न फसलों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित रतनपुरा क्षेत्र के कृषक द्वारा भी फसल की विभिन्न क्रियाकलापों पर होने वाले व्यय की जानकारी दी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार व उप क्षेत्र प्रबंधक बड़ौदा यूपी बैंक प्रणय सिन्हा द्वारा बैंक से संबंधित जानकारी दी गई। सहायक निदेशक मत्स्य डॉक्टर रिचा चौधरी द्वारा मत्स्य पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के वित्तमान प्रस्तुत किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक एस.पी. श्रीवास्तव, सचिव कॉपरेटिव बैंक आशुतोष त्रिपाठी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी ,जिला उद्यान अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)