आजमगढ़ : फूलपुर वासियों को मिलेगी गर्मी से निजात

Youth India Times
By -
0


ग्रीष्मकालीन योजना अंतर्गत बदले जा रहे जर्जर विद्युत तार
शासन से स्वीकृत हुआ बारह लाख उनहत्तर हजार का बजट
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को भीषण गर्मी के मौसम में निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए शासन स्तर पर बारह लाख उनहत्तर हजार रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। ग्रीष्मकालीन योजना के अंतर्गत विद्युत उपखण्ड फूलपुर अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगे जर्जर तार एवं केबिलों को बदले जाने की तैयारी अपने अंतिम चरण में है।
बताते चलें कि फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से उपभोक्ताओं द्वारा जर्जर विद्युत तार बदले जाने की मांग की जा रही थी। संबंधित अधिकारियों को कई बार इसकी लिखित शिकायत की गई थी। जनता की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विद्युत अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना प्रदेश स्तरीय अधिकारियों को दी गई। जिसके उपरांत शासन स्तर पर नगर पंचायत फूलपुर में साढ़े तीन किलोमीटर विद्युत तार एवं केबिल बदलने के लिए बारह लाख उनहत्तर हजार रुपया स्वीकृत हो गया है। धन स्वीकृत होने से जहां क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं उपभोक्ताओं के चेहरे की रौनक बढ़ गई है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार ने बताया कि जल्द ही टाउन क्षेत्र में जर्जर केबिल बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब गर्मी के समय में लोड बढ़ने पर फाल्ट की समस्या नहीं होगी। उपखण्ड अधिकारी ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि मार्च माह में समस्त बकाया बिलो का भुगतान कर दें। उनकी सुविधा के लिए कैश काउंटर प्रतिदिन खुले रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)