सदन में शिवपाल के लिए कही यह बात लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी नेता शिवपाल यादव के साथ हंसी-मजाक किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ सागर परियोजना पूरी करने का जिक्र किया तो शिवपाल यादव ने इस पर कहा 6 महीने पहले हमारा विभाग हट गया। वहीं सीएम ने कहा कि यही तो आपके साथ धोखा हुआ। आपके साथ हमेशा अन्याय हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ बजट पर चर्चा करते हुए जहां एक तरफ अखिलेश यादव पर निशाना साधा वहीं उनके चाचा शिवपाल यादव के साथ हास परिहास किया। उन्होंने कहा कि आपके संघर्ष को हम जानते हैं। आप काम करना चाहते थे लेकिन आपके साथ अन्याय हुआ। आपके साथ धोखा हुआ। सीएम ने कहा कि आप अगर इस ओर होते तो आप बहुत शानदार काम करते । इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब जागो तभी सबेरा । ये सुनकर सदन में ठहाका लगा। शिवपाल बोले कि मैं तो साथ 3 साल संपर्क में था। आप सब जानते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि अभी भी आपका सम्मान है।