रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर नगर के शारदा चौराहे पर दबिश देकर वहां मौजूद शातिर बदमाश को असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जाफर खान को सूचना मिली कि शारदा चौराहे के समीप एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस देख वहां से भागने का प्रयास करने वाले युवक को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया मोहम्मद हारिश पुत्र मोहम्मद इम्तियाज रानी की सराय क्षेत्र के कोटिला गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस रिकार्ड में गिरफ्तार अभियुक्त शातिर बदमाश के रूप में दर्ज हैं। उसके खिलाफ कई संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।