रात के अंधेरे में प्रेमी के घर जा पहुंची प्रेमिका हरदोई। हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक युवती रात के अंधेरे में अकेली ही प्रेमी के घर जा पहुंची और बोली शादी करूंगी तो मोनू के साथ। युवती ने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की यूथ इण्डिया पुष्टि नहीं करता है। मामला बेहटा गोकुल थाना इलाके का है। यहां की रहने वाली एक युवती का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। युवती के परिजन इस संबंध से संतुष्ट नहीं हैं और लगातार इस रिश्ते पर आपत्ति जताते थे। इसी से परेशान होकर युवती अपने प्रेमी जो कि इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है के घर रात के अंधेरे में पहुंच गई और प्रेमी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया और वायरल किया है। वीडियो में उसने कहा है कि वह अपने घर से अकेली आई है। उसको अगर परेशान किया गया तो वह फांसी लगा लेगी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों 20 से 22 साल के हैं। युवती स्वेच्छा से गयी है। कहाकि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर लड़की के परिजन कोई तहरीर देते हैं तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।