आजमगढ़ : नहीं माने प्रेमी युगल, परिजनों ने मंदिर में कराई शादी
By -Youth India Times
Saturday, March 11, 20231 minute read
0
घर से भागकर रिश्तेदार के यहां रुके थे दोनों आजमगढ़/मऊ। मऊ जनपद के घोसी के मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में परिजनों की उपस्थिति में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई। परिजनों और शुभचिंतकों ने नव दंपती को आशीर्वाद देकर घर के लिए विदा किया। आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़ के मतौलीपुर निवासी अरविंद निषाद का सजातीय युवती ज्योति निषाद से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही घर से भाग कर घोसी में किसी रिश्तेदार के यहां रह रहे थे। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो घोसी पहुंचे। दोनों के परिजनों ने संभ्रांत लोगों के साथ बैठ कर दोनों को समझाया-बुझाया। दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद मझवारा मोड़ स्थित नरोखर पोखरा के मंदिर पर पुजारी के समक्ष शादी कराई गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी, संजय सिंह, राजेश यादव, अजीत यादव, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।