मऊ : मुख्य विकास अधिकारी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Youth India Times
By -
0

मोबाइल वेटनरी यूनिट गांव में जाकर पशुओं का करेंगी निःशुल्क इलाज
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 201 करोड़ की लागत से 520 मोबाइल वेटनरी यूनिट को फ्लैग आफ किया। कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके सजीव प्रसारण को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा कलेक्ट्रेट के एनआईसी से देखा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर 12 लाख गोवंश हैं, जिसकी जिम्मेदारी सरकार उठा रही है। 10 लाख के करीब गोवंश को रखकर उनके बेहतर जीवन के लिए सरकार काम कर रही है। इसमें विभाग की भी सहभागिता है। उन्होंने कहा कि ये सभी 520 मोबाइल वेटनरी यूनिट जीपीएस से लैस हैं। प्रदेश के सभी जिलों में पशुपालकों को मेडिकल और स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा कलेक्ट्रेट से मोबाइल वेटनरी यूनिट (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक-एक मोबाइल वेटनरी यूनिट जनपद के चारों तहसीलों में लगाई गई हैं। प्रत्येक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में जाकर पशुओं का निःशुल्क इलाज करेंगी। कोई भी पशुपालक जिसके पशु बीमार हो वह मोबाइल वेटनरी के टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)