आजमगढ़ : हरिहरपुर हत्याकाण्ड को लेकर एसपी की बड़ी कार्रवाई
By -Youth India Times
Thursday, March 16, 2023
0
गोल्डी यादव गैंग के तीन सदस्यों सहित 6 लोगों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु हरिहरपुर हत्याकाण्ड सहित एक अन्य मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हरिहरपुर हत्याकाण्ड के आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव निवासी हरिहरपुर थाना कंधरापुर व उसके तीन सदस्यों संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामनयन यादव, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, चन्दन यादव उर्फ बंगू पुत्र रामसागर यादव निवासी हरिहरपुर, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़ की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इन लोगों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध कर दिया। इसका कोड नं0- “डी- 123” होगा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त नागेन्द्र यादव व इसके तीन अन्य सदस्य रजनीश यादव पुत्र बंशराज यादव निवासी मैगापुर, राकेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव, राहुल यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी केशवपुर, थाना मुबारकपुर को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध कर दिया। इसका कोड नं0- डी- 122 होगा। इन पर गैंग बनाकर हत्या, लूट व रंगदारी जैसे आपराधिक कृत्य करने के आरोप हैं।