आजमगढ़ : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
By -Youth India Times
Saturday, March 18, 2023
0
सीओ सीटी को सौंपी गई जांच आजमगढ़। आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच का निर्देश दिया है। सीओ सीटी को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद फायरिंग करने वाले पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने कही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो एक तिलकोत्सव समारोह का है। जिसमें परिवार के लोग हर्ष फायरिंग कर रहे है। हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित है। इसके बाद भी तिलकोत्सव के जश्न में हर्ष फायरिंग वो भी बच्चों के मौजूदगी में की जा रही है। जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वीडियो शासन तक भेजा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कही। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।