आजमगढ़: मोबाइल पर आए एक मैसेज ने उड़ा दी नींद

Youth India Times
By -
0

महिला ने थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली में रविवार को एक महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मोबाइल पर मैसेज भेज कर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल कर रही है। नत्थूपुर गांव निवासी उम्मे ऐनम का 2016 में कुशीनगर जिले के पटरेहवा थाना अंतर्गत उस्मानपुर गांव निवासी सुहेल के साथ मुंबई में निकाह हुआ था।
तब उम्मे ऐनम के परिजनों ने यथासंभव दान-दहेज भी दिया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसे एक पुत्री भी पैदा हुई जो तीन साल की है। एक जनवरी 2023 को पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। तबसे वह अपने मायके में रह रही है।
इस बीच पति ने कई बार फोन कर उससे दुर्व्यवहार किया और बीते मोबाइल पर ही मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ तीन तलाक व दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)