मऊ : मोहम्मदाबाद गोहना थाना में हुई शांति समिति की बैठक
By -Youth India Times
Sunday, March 05, 2023
0
अश्लील गाने बजाने वाले वाहन पर कार्रवाई का निर्देश रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में आगामी पर्व होली व शोबेरात पर्व को देखते हुए कोतवाली परिसर में एसडीएम अवधेश सिंह चौहान के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के विभिन्न लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम व क्षेत्राधिकारी अजय विक्रम सिंह ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाएंगे । किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं बरती जाएगी त्योहारों पर कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी । सभी लोग शांति पूर्वक ही त्योहारों को मनाएंगे । उसी क्रम में सड़कों पर ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा एवं चार पहिया वाहनो में बज रहे अश्लील गानों को बजाते हुए कुल 25 ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा में लगे हुए डीजे सिस्टम को खोलकर हटाया एवं चालक को सख्त निर्देश दिया कि दोबारा अगर डीजे सिस्टम गाड़ियों में बजता हुआ पाया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। अचानक इस वाहन चेकिंग को लेकर वाहन के संचालकों में हड़कंप मचा रहा।