मऊ : निसंतानता अभिशाप नहीं-डॉ एकीका सिंह

Youth India Times
By -
0

इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्टट्यूब बेबी सेंटर के सफल 10 वर्ष पुरे ,आयोजित किया जायेगा स्थापना दिवस समारोह
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। शारदा नारायन अस्पताल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में आगामी 26 मार्च को होने वाले शारदा नारायण टेस्टट्यूब बेबी सेंटर के 10 वी वर्षगाँठ स्थापना दिवस के सिलसिले में जानकारी दी गयी। आईवीएफ निदेशक डॉ एकीका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की आईवीएफ मैन ऑफ़ इंडिया और इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया स्थापना दिवस कार्यकम में शिरकत करेंगे। आगे डॉ सिंह ने बताया की शारदा नारायण टेस्टट्यूब बेबी सेंटर की तरफ से इस अवसर पर आईवीएफ प्रक्रिया पर 25000 तक की छूट भी दी जाएगी। आगे मीडिया के सवालो पर उन्होंने आईवीएफ और उससे जुडी मिथक पर प्रकाश भी डाला और बताया की मऊ जैसे छोटे शहर में आईवीएफ सेंटर स्थापित करना अपने आप में एक मुश्किल काम था और लोगो को इसके बारे जागरूक करना बहुत कठिन था। हमने निरंतर प्रयास से आज इस मुकाम को हासिल किया है। हमारे यहाँ आईवीएफ सफलता दर 65 प्रतिशत है और अबतक लगभग 2000 से ज़्यादा लोग इस ख़ुशी के भागीदार बन चुके है और सफलता दर की वजह से बहुत दूर दराज़ से भी लोग अपने शहर छोड़ के यहाँ आईवीएफ प्रक्रिया कराने आते है ।इस मौके पर अस्पताल चैयरमेन डॉ संजय सिंह एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)