अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम आजमगढ़। आजमगढ़ में सिधारी थाना अंतर्गत नरौली क्षेत्र में सोमवार की देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी अशोक यादव (22) सोमवार को किसी काम से जिला मुख्यालय आया हुआ था। देर रात वह वापस घर लौट रहा था। अभी वह सिधारी थाना अंतर्गत नरौली क्षेत्र में पहुंचा था कि ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था होती कि उससे पूर्व ही मौके पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।