हिस्ट्रीशीटर ने एसपी को दी परिवार समेत जान से मारने की धमकी

Youth India Times
By -
0

हरकत ने आई पुलिस
बरेली। बरेली के इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हापुड़ पुलिस की टीम रोहित को पकड़कर ले गई। बरेली में तैनाती के दौरान वर्मा ने रोहित को जेल भिजवाया था।
हापुड़ पुलिस के मुताबिक बरेली के थाना इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना द्वारा एसपी अभिषेक वर्मा के सरकारी नंबरों पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। रंगदारी मांगी गई और न देने पर फर्जी फेसबुक पोस्ट से बनाकर बदनाम करने की धमकी दी गई। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।
हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह पुलिस कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात हैं। 28 फरवरी को एक नंबर से कॉल कर व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया। आरोपी ने एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने को कहा। कारण पूछने पर आरोपी ने अभद्रता शुरू कर दी। धमकी दी कि एसपी से दस लाख रुपये रंगदारी चाहिए। ऐसा न करने पर एसपी और उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)