मऊ : शिकायत सही मिलने पर डीएम ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान किया निलंबित
By -Youth India Times
Tuesday, March 21, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय कोपागंज (मऊ)। कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र पारा मुबारकपुर में कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन और चीनी निर्धारित मात्रा से कम देने की शिकायत की जांच मे मामला सही मिलने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया। तथा सेन्दूराईच गांव के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया। पारा मुबारकपुर गांव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव पहुंचे जांच अधिकारी पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड पर 3 किलो राशन कम देने का आरोप लगाया था। जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों ने कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए 3 किलो चीनी देने के बजाय मात्र दो किलो चीनी देने का लिखित शिकायत दर्ज कराया था । पूर्ति निरीक्षक के जांच के दौरान कोटे की दुकान बंद पाया गया। जिसे दुकान में रखे राशन का सत्यापन नहीं हो सका। जांच के दौरान कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड को 3 किलो राशन कम दिया जाता है। जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों ने आरोप लगाया था कि कोटेदार 3 किलो चीनी के बदले मात्र 2 किलो देकर भगा देता है। तथा शिकायत करने पर कोटेदार धमकाता है। जांच कर पूर्ति निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी, जांच में शिकायत सत्य पाए जाने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से कोटे की दुकान को निलंबित करते हुए राशन की दुकान बगल के सेन्दूराईच गांव के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया। धांधली और कम राशन देने के आरोप में डीएम द्वारा कोटे की दुकान निलंबित किए जाने की खबर मिलने के बाद क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मच गया।