आजमगढ़ : रेलवे समपार बंद करने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
By -Youth India Times
Thursday, March 23, 2023
0
8 घंटे तक चलती रही तकझक, एसडीएम के आश्वासन के बाद वापस लौटे ग्रामीण आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय समपार को बंद करने को लेकर गुरुवार को सैकडों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने विरोध जताया। विरोध के बाद रेलवे टीम को वापस लौटना पडा। आठ घंटे तक ग्रामीण मौके पर जुटे रहे। बता दें कि जगरनाथ सराय के पास रेलवे समपार है। इससे बाकीपुर. असाउर. मैनी आदि के लिए ग्रामीण आते जाते है। इस समपार को बंद करने के लिए रेलवे कर्मी गुरुवार के भोर में जेसीबी के साथ पहुंचे। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गये और रेलवे कर्मियों का विरोध करने लगे। मामले की जानकारी होने पर मौके पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी पहुंचे। विरोध को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने कार्य बंद कर दिया। दोपहर मे एसडीएम सदर पहुंचे और अंडरपास बनाने की प्रक्रिया तक आवागमन चलते रहने के आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीण माने। ग्रामीण मौके पर सुबह छः बजे से दो बजे तक जमे रहे।