पिता ने जीवित बेटी का किया अंतिम संस्कार

Youth India Times
By -
3 minute read
0

दोनों बेटों के साथ सिर मुड़वाकर किया पिंडदान
भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर की जान देने की कोशिश
औरैया। औरैया में एक बेटी के बाप को प्रेमी से विवाह करना इतना नागवार गुज़रा की उसने सिर मुंडवाने के साथ सांकेतिक पिंडदान कर अंतिम संस्कार कर डाला। इसके बाद पिता बोला- मेरी बेटी अब मेरे लिए मर चुकी है। उधर थाना पुलिस ने जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज के कागज देखे और लड़की को प्रेमी के साथ जाने दिया। थाने से बहन को प्रेमी के साथ जाने देने पर घर आकर भाई ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया।
यह मामला औरैया के दिबियापुर कस्बे की है। 19 साल की युवती का मोहल्ले के सर्राफा व्यापारी के बेटे से प्यार हो गया। कस्बे के रहने वाले लोगों का कहना है कि दो साल से यह प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दुकान जाते समय सर्राफ का बेटा विष्णु रोज रागिनी के घर की ओर से गुज़रता था। रोज आते जाते प्यार परवान चढ़ गया। प्यार होने के बाद युवक-युवती में काफी मेल जोल बढ़ गया। दोनों ने एक साथ रहने का भी फैसला कर लिया। दोनों के प्यार की जानकारी परिजनों व भाइयों को भी नहीं हो पाई।
कस्बे के लोगों का कहना है कि विष्णु और रागिनी एक-दूसरे से इतना प्यार करने लगे कि एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया। इस दौरान दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। गांव वालों और परिजनों से छुपकर दोनों ने आर्य समाज में जाकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया।
जब रागिनी ने कोर्ट मैरिज करने की जानकारी अपने घरवालों को दी तो घर वालों ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे शादी नहीं स्वीकार करेंगे। इसके बाद घर में विवाद इतना बढ़ा कि विष्णु भी वहां पहुंच गया और रागिनी को अपने साथ ले जाने लगा। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। रागिनी ने विष्णु का हाथ पकड़ा और सबके सामने थाने में शिकायत करने जाने लगी। यही बात पिता को नागवार गुजरी।
युवक-युवती के आपस में शादी करने की बात घर में बताने पर पिता काफी नाराज थे। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों बेटों के साथ सिर मुंडवाकर सांकेतिक पिंडदान करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद पिता ने कहा कि अब मेरी बेटी मेरे लिए मर चुकी है।
युवक-युवती के थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने उम्र का प्रूफ दिखाने को कहा। इसे दिखाने पर यह कहकर छोड़ दिया कि जब दोनों बालिग हैं तो और सब को क्या परेशान होने की जरूरत है। यह सब देख रहा भाई इतना आहत हुआ कि घर आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसकी इतनी हालत बिगड़ गई कि परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। इसके बाद दूसरे निजी चिकित्सक के यहां रेफर कर दिया गया। इसके बाद यहां भी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दिबियापुर थाना प्रभारी बीपी रस्तोगी का कहना है कि कोर्ट मैरिज के कागज थे और दोनों बालिग है इसलिए लड़की को उसकी इच्छानुसार उसके प्रेमी के साथ जाने दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025