सेना के हवलदार की पत्नी की गला काटकर हत्या

Youth India Times
By -
0

सरकारी आवास में पड़ा मिला शव
बरेली। बरेली में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। कैंट क्षेत्र में जाट रेजीमेंट सेंटर (जेआरसी) के सामने आईबीजीएच एरिया में सेना के हवलदार की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। सोमवार शाम को उनका खून से लथपथ शव सरकारी आवास में बेड पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी।
पश्चिम बंगाल में 24 परगना के गांव जोगिंदरपुर निवासी मनोज सेनापति सिग्नल रेजिमेंट में हवलदार पद पर तैनात हैं। वह अपनी पत्नी सुदेशना सेनापति के साथ आईबीजीएच एरिया में स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। सोमवार शाम को सुदेशना सेनापति का शव बेड पर मिला। किसी ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या की है। पुलिस जांच में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)