भाई की मदद से शव पुल से नीचे फेंका बागपत। बागपत जनपद के पांची गांव में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। युवक से फोन पर बात करते हुए देख गुस्साए होमगार्ड पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसका शव भाई की मदद से मुकारी गांव में हिंडन पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हिंडन नदी से मृतक युवती का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से पांची गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना मिली थी। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और किशोरी को बरामद कराने की मांग की। उन्होंने संज्ञान लेकर किशोरी के पिता होमगार्ड प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें होमगार्ड प्रमोद ने पूछताछ में बताया कि 23 फरवरी को उसने अपनी बेटी को एक युवक से बात करते हुए देख लिया था। जिससे गुस्से में उसने अपनी बेटी की रात में ही हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को अपने भाई मोहित के साथ मिलकर मुकारी गांव में हिंडन नदी के पुल से नीचे फेंक दिया था। सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।