उमेश पाल हत्याकांड के शूटर की अखिलेश संग फोटो वायरल

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। मेंहदौरी में सोमवार को गुलाम के घर पर जब बुलडोजर चल रहा था, उसी समय सोशल मीडिया में अखिलेश और अन्य सपा नेताओं के साथ गुलाम की फोटो वायरल हो रही थी। फोटो में गुलाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बगल में खड़ा दिखाई दे रहा है। इस फोटो में संग्राम यादव, धर्मेंद्र यादव, राम वृक्ष यादव और विश्वविद्यालय छात्रसंघ का पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र यादव समेत कई अन्य नेता भी दिखाई दे रहे हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बदमाशों की तस्वीरें भाजपा के कद्दावर नेता उदयभान करवरिया और उनकी पत्नी पूर्व विधायक नीलम करविया के साथ वायरल हो हो चुकी है। भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया एक तस्वीर में उमेश पर गोलियां बरसाने वाले शूटर गुलाम को मिठाई खिलाते नजर आ चुकी है। हालांकि नीलम ने इस पर अपनी सफाई दी थी। उनका कहना है कि राजनीतिक जीवन में तस्वीरें किसी के भी साथ हो सकती हैं। रही बात अपराधियों की तो उनके खिलाफ मेरी सरकार सख्त है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में रहकर उमेश की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य किरदार सदाकत अली की तस्वीर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी। मंगलवार को वायरल हुई कुछ तस्वीरों में उमेश हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत और शूटर गुलाम की भाजपा नेताओं से भी नजदीकियां सामने आने लगीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)