मऊ : राहुल गांधी की सजा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
By -Youth India Times
Sunday, March 26, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान केरल में चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के सरनेम पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद सूरत कोर्ट में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुना दी है वही संसद में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाते हैं उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी है । वहीं संसद की सदस्यता खत्म होते ही कांग्रेसियों में उबाल देखने को मिला । वहीं मऊ जिले के कांग्रेसि भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होते ही मुहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौक पर धरने पर बैठ गए । कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जो भी गरीबों पिछड़ों दलितों और शोषित व्यक्तियों के खिलाफ आवाज उठाएगा सरकार उसकी आवाज को बंद कर देगी और उसकी संसद की सदस्यता भी खत्म कर देती है । हम सरकार की ऐसी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं धरने पर बैठे वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर दाढ़ी ने बताया कि केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर आज हम लोग धरने पर बैठे हैं । तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे । सरकार दमनकारी नीति अपना रही है।