आजमगढ़ : शहर क्षेत्र से चोरी गई दो बाइक बरामद,वाहनचोर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, March 27, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में जिला अस्पताल के समीप वाहन चोरी में लिप्त युवक को गिरफ्तार कर शहर क्षेत्र से चुराई गई दो बाइक बरामद किया है। बताते हैं कि कंधरापुर क्षेत्र के गंगटिया ग्राम निवासी प्रवीण कुमार यादव पुत्र राजदेव की बाइक बीते 13 मार्च को नगर के एलवल क्षेत्र तथा शहर के जालंधरी मोहल्ला निवासी शरद कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह की बाइक बीते 25 मार्च को जिला अस्पताल से चोरी चली गई थी। दोनों वाहन मालिकों द्वारा अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार को पुलिस ने जिला अस्पताल के समीप चोरी की सुपर स्पेलेंडर बाइक के साथ शातिर वाहन चोर को पकड़ा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक अन्य बाइक बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी चंदन कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद महराजगंज थाना क्षेत्र के पैकौली गांव का निवासी बताया गया है।