आजमगढ़ : ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। शाहगंज से आजमगढ़ की ओर जा रही सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार अधेड़ व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है।शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी रूम में रखा गया है।
बताते हैं कि गुरुवार की शाम खुरासन रोड (फूलपुर) से आजमगढ़ के लिए रवाना हुई सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। शाम करीब छह बजे उक्त एक्सप्रेस ट्रेन सरायमीर रेलवे स्टेशन से पूर्व स्थित मनरा गांव से गुजर रही थी तभी ट्रेन में सफर कर रहे करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए हर जतन किए लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी रूम में रखवा दिया है। मृतक का रंग सांवला, शरीर पर सफेद शर्ट और चेकदार लुंगी मौजूद है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025