घर से दफ्तर आते समय सठियांव के पास हुई दुर्घटना आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव सिक्स लेन के पास सुबह मार्ग दुर्घटना में कानूनगो की मौत हो गयी। वह मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली के मोहम्मदाबाद कस्बा के गोलवार टोला के निवासी थे। वह बाइक से रोजना की तरह आजमगढ़ शहर के नेहरू हाल स्थित कार्यालय आ रहे थे। कपूरचंद उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व0 मोतीचन्द जनपद मऊ के गोलवार टोला के निवासी थे। वे आजमगढ़ में कानूनगों पद पर तैनात थे। आज सुबह वह मऊ से ड्यूटी के लिए आजमगढ़ निकले। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव सिक्स लेन के पास तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान कानूनगो की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।