होली मिलन समारोह एवं राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन सह मुशायरा का हुआ भव्य आयोजन एक शाम नज़रे आलम (मदनी) के नाम“ बही गंगा - जमुनी तहज़ीब की काव्य सरिता रिपोर्ट-संजीव राय चिरैयाकोट (मऊ), स्थानीय नगर के आर एस मौर्या कांप्लेक्स में शनिवार की रात को भाई चारा कमेटी चिरैयाकोट द्वारा होली मिलन समारोह एवं राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन सह मुशायरा (एक शाम नजरे आलम ’ मदनी ’ के नाम) का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता उस्ताद शायर तालिब चिरैयाकोटी तथा संचालन सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन जनपद-मऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार ’ अश्क चिरैयाकोटी ’ ने किया। हालांकि कार्यक्रम आरंभ होने के ठीक पहले शाम को अचानक मौसम काफी खराब होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम स्थल को बदलना पड़ा। उसके बावजूद परिवर्तित स्थल पर भी सैकड़ों श्रोता रात के डेढ़ बजे तक डटे रहे और काव्य सरिता में गोते लगाते रहे। सर्वप्रथम कमेटी के स्वागताध्यक्ष अब्दुल सत्तार कुरैशी (मुंशी प्रधान) ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ संयोजक व संचालक गीतकार अश्क चिरैयाकोटी की सरस्वती वंदना तथा नाजिर बड़हलवी की नात से हुआ। उसके बाद नसीम चिरैयाकोटी ने अपनी गजल से समां बांध दिया। उसके बाद गीतकार विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ’ करूण ’ ने - अभी अंधेरा और घना छाने दो। यह संकेत दिवा का है आने को।। सुनाकर युवाओं में जोश भर दिया। तत्पश्चात डॉ० मुश्ताक अहमद ’अक्स’ ने - ऐसा तोड़ा है उसने दिल का घरौंदा मेरे, जैसे तूफान किसी शहर को जायल कर दे।। सुनाकर खूब वाहवाही लूटा। वहीं हास्य कवि शैलेन्द्र मोहन राय ’ अटपट ’ ने - घरे घरनी भईल तालिबान बा, खतरा में जान बा ना।। सुनाकर लोगों को हंसाकर लोट पोट कर दिया। सुप्रसिद्ध कवि डॉ कमलेश राय ने - छोड़ो कल के सभी गिले शिकवे, फागुनी शाम लेके आया हूँ।। सुनाकर लोगों को होली का पैगाम दिया। वहीं वरिष्ठ शायर बादशाह राही ने अपने बेहतरीन अंदाज में - रंग के साथ जरा भंग जमाया जाये।आओ माहौल को खुश रंग बनाया जाया।। सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। तत्पश्चात अश्क चिरैयाकोटी ने गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारा को रेखांकित करते हुए सुनाया कि - पर्व होली का ऐसे मनायें चलो, रंग में प्यार के डूब जायें चलो।। इनके अलावा असलम सादिक़ बैजापुरी,सूरज चिरैयाकोटी,खालिद गाजीपुरी, रोहिताश्व सौम्य, रविन्द्र यादव व अमिताभ बागी ने अपने काव्यपाठ से लोगों को खूब आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र मौर्य ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवचंद साहू, सिकन्दर प्रसाद, उमेश चन्द्र मौर्य,विजय कुमार सेठ ’ पंकज ’, ओमप्रकाश मद्धेशिया, इरशाद अहमद,मनीष उपाध्याय, विनोद बर्नवाल, लल्लन मोदनवाल,अशोक सेठ, सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ० नारद गुप्ता, डॉ० जी ०के०राय, मदनमोहन पाण्डेय, सभासद पवन पाण्डेय, रविन्द्र मौर्य,आकाश वर्मा, सुभाष चन्द्र जायसवाल,सागर मौर्य, महेंद्र मौर्य,गनेश मद्धेशिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।