आजमगढ़ : विद्युत बकायदारों के खिलाफ फिर शुरु हुआ अभियान
By -Youth India Times
Thursday, March 23, 2023
0
35 की कटी बिजली, तीन के खिलाफ एफआईआर रिपोर्ट -आरपी सिंह आजमगढ़। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों द्वारा तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल समाप्ति के बाद एक बार पुनः विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ चेकिंग व बकाया वसूली अभियान शुरु हो गया। पैंसठ घण्टे विद्युत कटौती का दंश झेल चुके उपभोक्ताओं की जान एक बार फिर आफत में पड़ गयी है। फूलपुर तहसील क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही शुरु हो गई। अवर अभियन्ता टाउन निखिलशेखर सिह के नेतृत्व में गुरुवार को फूलपुर नगरपंचायत के गल्ला मंडी, शनिचर बाजार, मेन रोड, स्टेट बैंक क्षेत्र में बकायदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही में 25 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। वहीं अवर अभियन्ता ग्रामीण मनीष कुमार द्वारा क्षेत्र के सुखीपुर, सजनी आदि गांवों में चलाए गए अभियान में तीन व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया साथ ही दस उपभोक्ताओं की बिजली शुल्क जमा न करने पर काटी गई। अभियान में पंकज, आशीष, प्रशांत, सन्तोष, अजय प्रजापति सहित अन्य शामिल रहे।