रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। भाजपा नेता आनंद गुप्ता पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने सोमवार को जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल बाजार के समीप धर दबोचा। बताते चलें कि किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने चारपहिया वाहन से जा रहे भाजपा नेता आनंद गुप्ता पर जहानागंज क्षेत्र में धनहुंआ गांव के समीप आटोरिक्शा सवार लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें भाजपा नेता को गंभीर चोटें आईं और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता व नगर पंचायत क्षेत्र जहानागंज के भावी प्रत्याशी आनंद गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को दिन में पुलिस ने सुहवल गांव के समीप स्थित बैरियर पर मऊ जिले के चिरैयाकोट बाजार से मोहम्मदाबाद गोहना जा रहे आटोरिक्शा सवार मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रमेश यादव पुत्र गंगा यादव जहानागंज क्षेत्र के मोलनापुर गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।