आजमगढ़ : दो बाइकों और डिवाइडर में टक्कर मार दुकान में घुसा बेकाबू डंपर, तीन घायल
By -
Friday, March 17, 2023
0
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बा में शुक्रवार दोपहर रफ्तार का कहर नजर आया। तेज रफ्तार डंपर दो बाइक और डिवाइडर में टक्कर मारने के बाद एक दुकान में जा घुसा। हादसे में दुकानदार और डंपर चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं दुकान में रखा लाखों का सामान नष्ट हो गया। घायलों को पीएचसी रानी की सराय ले जाया गया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के टेकमलपुर गांव निवासी सर्वजीत यादव डंपर चालक है। शुक्रवार को वह डंपर लेकर वाराणसी के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत था। रानी की सराय कस्बा में निजामाबाद मोड़ पर उसने सबसे पहले एक बाइक में टक्कर मारी। बाइक सवार नीतीश कुमार (32) निवासी ओहदपुर थाना सरायमीर घायल हो गया।
Tags: