आजमगढ़ : अपराधियों के खिलाफ एसपी अनुराग का अभियान जारी सूचीबद्ध किए गए तीन गिरोह

Youth India Times
By -
0

तीनों गैंग में शामिल हैं चौदह अपराधी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को पुलिस ने जिले में सक्रिय तीन आपराधिक गिरोहों को सूचीबद्ध किया गया है। इन गैंगों में कुल चौदह पेशेवर अपराधी शामिल बताए गए हैं।
पुलिस रिकार्ड में दर्ज किए गए एक गैंग को डी- 129 कोड नंबर आवंटित किया गया है।सूचीबद्ध किए गए गिरोह के सरगना राजन सिंह पुत्र अशोक निवासी ग्राम सादीपुर थाना बरदह के साथ ही इस गिरोह में शामिल सत्यशील उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र स्व० श्यामचरन तिवारी, घनश्याम तिवारी पुत्र लालसा तिवारी, आशुतोष तिवारी पुत्र रविकान्त तिवारी, तथा आकाश तिवारी व आशीष तिवारी पुत्रगण सत्यशील तिवारी ग्राम बौवापार, शुभम राय पुत्र देवदत्त राय ग्राम बीकापुर, सुजीत सिंह पुत्र त्रिभुव सिंह ग्राम ईरनी, आजाद सिंह पुत्र रामकेर सिंह तथा प्रवीण सिंह उर्फ गुड्डु सिंह उर्फ प्रमुख पुत्र राजआसरे सिंह ग्राम सादीपुर थाना क्षेत्र बरदह के निवासी बताए गए हैं। वहीं मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कलवारी परसिनिया ग्राम निवासी गैंग लीडर
जालन्धर यादव के साथ ही उसकी गैंग में शामिल भाई वीरेंद्र व मुन्ना पुत्रगण सुन्नू यादव को सूचीबद्ध किया गया है। इस गिरोह को कोड नं०- डी- 130 आवंटित किया गया है। इसी क्रम में पशु चोरी एवं पुलिस पर हमला करने के लिए कुख्यात गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान पुत्र मेराज अहमद निवासी इसरौली थाना सरायमीर व इसके सहयोगी सदस्य वसीउल्लाह उर्फ सैफुल्लाह पुत्र जुम्मन ग्राम शेरवां थाना सरायमीर एवं मुदस्सिर पुत्र समशुद्दीन कस्बा व थाना देवगांव के निवासी बताए गए हैं। इस गिरोह को डी- 131 नंबर आवंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)