रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। होली पर्व के सकुशल संपन्न होने के उपरांत शनिवार को फूलपुर कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत छह मामलों में महज दो मामले का निस्तारण संभव हो सका। फूलपुर कोतवाली में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए आधा दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र मौके पर उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार संजय कुशवाहा एवं पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दो मामलों को निस्तारित किया। शेष प्रकरणों को मौके पर मौजूद अभिलेख में दर्ज कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुपुर्द कर एक सप्ताह के अंदर मामलों को निपटा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अरविंद कुमार, प्रदीप भारती,उप निरीक्षक अजय पांडेय, लेखपाल रामजीत यादव, नागेंद्र तिवारी, विशाल सिंह, सर्वजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।