मऊ : समाधान दिवस में दो मामले का हुआ निस्तारण

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के द्वितीय शनिवार और चतुर्थ शनिवार को प्रत्येक थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में आज मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने पीड़ितों की समस्या सुने। पीड़ितों की समस्या सुनते हुए मामले का त्वरित निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
चल रहे समाधान दिवस में कुल 8 प्रार्थना पत्र आए। समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर कोठिया ग्राम सभा निवासी गायत्री देवी जमीन संबंधी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के उपनिरीक्षक को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर मामले को हल कराएं । एडिशनल पुलिस अधीक्षक का निर्देश मिलते ही चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर इस मामले को हल कराया। इसी प्रकार ग्राम कमालपुर कोलोरा निवासी तारा देवी पत्नी भोला राजभर पारिवारिक विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों मामलों को थाने में बुलाकर सुलह समझौता कराकर मामले को हल कराया।
इस प्रकार चल रहे थाना समाधान दिवस में कुल 8 प्रार्थना पत्र पढ़ें । आए कुल 8 प्रार्थना पत्रों में से दो मामले का निस्तारण मौके पर किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अवधेश चौहान, पुलिस उप अधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह बादल, अवधेश कुमार, अब्दुल रब समेत तहसील के लेखपाल राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)